Patanjali Foods: बाबा रामदेव की कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में 5400 प्रतिशत मिला रिटर्न

Patanjali Foods: बाबा रामदेव की कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में 5400 प्रतिशत मिला रिटर्न
X
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों में इन दिनों रॉकेट की तरह तेजी आ रखी है। कंपनी के निवेशकों की काफी अच्छी कमाई हो रही हैं। आगे रिपोर्ट में जानिए पतंजलि फूड्स किस तरह से शेयर मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Patanjali Foods Share: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के नेतृत्व वाली कंपनी इन दिनों शेयर मार्केट (stock market) में लंबी उछाल के साथ शिखर पर पहुंची हुई है। पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के निवेशकों की काफी अच्छी कमाई हो रही है। बीते कुछ दिनों से पतंजलि फूड्स के शेयर (patanjali foods share) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सितंबर महीने के शुरुआती दिन शुक्रवार को बीएसई (BSE) पर पतंजलि फूड के शेयरों की कीमत 1,266.75 रूपये पहुंच गई थी। यह शेयरों के पिछले 1 साल का सबसे ऊंचा स्तर था।

पतंजलि फूड्स के शेयरों में हर दिन अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। पिछले 1 महीने के भीतर इनमें करीब 12.89% की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत से अब तक पतंजलि फूड्स के शेयरों में 48 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद निवेशकों को पिछले 6 महीनों में 53.66% का रिटर्न मिला है। बीते 2 साल की बात करें तो निवेशकों को 105 फ़ीसदी का रिटर्न मिला है। आज 10 सितंबर शनिवार के पतंजलि फूड्स के शेयर 1,380.35 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।

5 सालों में निवेशक को को मिला जबरदस्त रिटर्न

पतंजलि फूड्स के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को पिछले 5 सालों के भीतर 5400 फीसदी का रिटर्न मिला है। सितंबर 2017 में पतंजलि फूड्स के शेयर बीएसई में 21.90 रुपये पर कारोबार करते थे जो अब के समय में 1261.30 रुपये पर पहुंच गए हैं।

पतंजलि डेयरी के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि साल 2022 की शुरुआत से अब पंतजलि फूड्स के करीब 48 फीसदी बढ़े हैं, जबकि पिछले 6 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 53.66% का रिटर्न दिया है। बीते पांच सालों में इससे मिलने वाले रिटर्न को देखों तो पतंजलि फूड्स के शेयरों ने 5400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पतंजलि फूड्स के शेयरों ने निवेशकों को पिछले एक साल में नौ प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।


अरुणाचल प्रदेश में पाम ऑयल बागान लगाएगी पतंजलि फूड

पतंजलि डेयरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पतंजलि फूड्स ने अरुणाचल प्रदेश के नौ जिलों में 38,000 हेक्टेयर भूमि पर पाम ऑयल बागान लगाने की योजना बनाई है। कंपनी ने अरुणाचल प्रदेश के 9 जिलों 38,000 हेक्टेयर जमीन पर पॉम ऑयल का प्लांटेशन के लिए नींव रख दी है।

पतंजलि फूड्स भारत के 11 राज्यों के 55 जिलों में पॉम ऑयल प्लांटेशन कर रही है। पतंजलि फूड्स और पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि परिधान को आने वाले 5 सालों में करीब 5 लाख करोड़ रुपये राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि में कैपिटल मार्केट में योगदान पतंजलि का होगा ।

Tags

Next Story