अब कोरोना काल में PayTm 1000 युवाओं को देगी नौकरी, लोगों को मिलेगा रोजगार

कोरोना काल और लॉकडाउन में बेरोजगार हुए हजारों लोगों के लिए बडी खुशखबरी है। जी हां पेटीएम (Paytm) अब हजारों लोगों के लिए रोजगार लेकर आई है। जल्द ही कंपनी 1000 पदों पर युवाओं की भर्ती करेगी। जिसमें मुख्य रूप से इंजीनियरिंग से लेकर प्रबंधन समेत दूसरे क्षेत्रों में सक्षम युवाओं को नौकरी दी जाएगी। पेटीएम ने इसका ऐलान करते हुए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया है।
दरअसल, पेटीएम अपनी अलग अलग व्यापार और व्यवसाय (Business) का तेजी से विस्तार कर रही है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच फायदें में पहुंची पेटीएम अब विस्तार पर काम कर रही है। इसी कडी में कंपनी ने उधार, मनी मैनेजमेंट, ऑफलाइन भुगतान और बीमा के क्षेत्र में विस्तार कर रही है। इसमें मुख्य रूप से तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र के युवाओं की भर्ती की जाएगी। इस समय में उन्हें नौकरी (Paytm Jobs) का अवसर मिलेगा। जल्द ही कंपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगी। कंपनी के अनुसार, पेटीएम में 1,000 इंजीनियरों, डेटा वैज्ञानिकों, वित्तीय विश्लेषकों को तकनीक और गैर-तकनीकी भूमिकाओं के लिए अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसे काम में और तेजी आ सके।
टेक्निकल के अलावा नॉन टेक्निकल लोगों की भी डिमांड
कंपनी में टेक्निकल के साथ ही नॉन टेक्निकल कर्मचारियों की भी खास जरूरत है। ऐसे में कंपनी जल्द ही इनकी वैकेंसी भी शुरू करेगी। (Paytm Team) पेटीएम अपनी टीम के विस्तार में विकास यात्रा को बढ़ावा देने के लिए नए वित्तीय सेवाओं और टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने में एक आवश्यक भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही पेटीएम दिल्ली, नोएडा, एनसीआर बेंगलुरु और मुंबई में परिचालन के लिए पदों को भरने के लिए और वरिष्ठ नेतृत्व को बढ़ाने के लिए पेटीएम उपाध्यक्ष की भूमिकाओं में 50 से अधिक वरिष्ठ-स्तर के अधिकारियों को भी ला रही है। वहीं कंपनी का दावा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद पिछले 4 महीनों में कंपनी ने करीब 700 लोगों को नौकरी दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS