अब Paytm गूगल प्ले स्टोर को देगा टक्कर, इंडियन डेवलपर्स के लिए मार्केट में उतारा अपना Mini App Play Store

हाल ही में गूगल द्वारा प्ले स्टोर से निकाले जाने को लेकर सुर्खियों में आये पेटीएम ने सोमवार को अपना मिनी ऐप प्ले स्टोर लॉन्च कर दिया है। यह ऐप मुख्य रूप से पेटीएम ने इंडियन डेवलपर्स के लिए किया है। वहीं पेटीएम के इस कदम से भारत में गूगल प्ले स्टोर का दबदबा कम हो जाएगा। इसकी वजह लोगों के पास अब गूगल प्ले स्टोर के अलावा दूसरा ऑप्शन मिल जाना है। अब तक भारत में मोबाइल यूजर्स के पास गूगल प्ले स्टोर अलावा दूसरा ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब पेटीएम ने यह तैयार कर दिया है।
पेटीएम ऐप पर 150 मिलियन यूजर्स को दिया जाएगा एक्सेस
पेटीएम द्वारा अपना पेटीएम लॉन्च करने की जानकारी खुद इसके मालिक विजय शेखर शर्मा ने दी है। इतना ही नहीं पेटीएम ने कहा कि पेटीएम के मिनी प्ले ऐप स्टोर पर डेवलपर्स पेटीएम वॉलेट और UPI के ज़रिए बिना किसी पेमेंट चार्ज के अपने ऐप्स को डिस्ट्रीब्यूट कर सकते हैं। इतना ही नहीं Credit Card के ज़रिए ऐसा करने पर ऐप डिवेलपर्स को 2 प्रतिशत चार्ज देना होगा। वहीं यह प्लेटफॉर्म अनैलिटिक्स, Payment Collection और Marketing Tools के लिए डेवलपर डैशबोर्ड के साथ आता है। वहीं पेटीएम के Mini App Store पर मिनी ऐप्स भी मिलेंगे।
डेवलपर्स के लिए नया अवसर पैदा करेंगा मिनी प्ले स्टोर
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि 'मुझे गर्व है कि हम आज हमने Mini App Store को लॉन्च किया है। यह हर भारतीय ऐप डेवलपर के लिए एक नया अवसर पैदा करता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय युवा डेवलपर्स पेटीएम के मिनी ऐप स्टोर का फायदा उठाने और नये नये इनोवेटिव बनाने से लेकर Payment Rights का अधिकार देता है। इसके साथ ही Paytm User's के लिए, यह एक उम्मदा अनुभव होगा। वहीं Google ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया कि Mini App Store ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी जैसे कि HTML और जावास्क्रिप्ट को एकीकृत करेगा और Paytm App पर 150 मिलियन एक्टिव यूज़र्स एक्सेस देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS