Paytm ने शुरू की 'आक्सीजन फाॅर इंडिया' पहल, 3000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति बढ़ाने में बटाएगी हाथ

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। खास कर देश के बड़े राज्यों में तो हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पूरे देशभर ऑक्सीजन (Oxygen) की समस्या हर तरफ सुर्खियों में बनी हुई है। इसी स्थिति को देखते हुए वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम (Paytm) ने कहा कि पेटीएम फाउंडेशन 3 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरणों (Oxygen concentrator devices) का आयात करेगा ताकि कोविड-19 महामारी के बीच देश में कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद की जा सके।
कंपनी ने भारत के लिए ऑक्सीजन (आक्सीजन फार इंडिया) नाम से एक पहल शुरू की है। इसके जरिए वह इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ा रही है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि पेटीएम फाउंडेशन ने 1 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात के लिए ऑर्डर दे रखे हैं। इनका मूल्य करीब 4 करोड़ रुपए होगा। कंपनी लोगों से चंदे के रूप में दस करोड़ रूपये और जुटाने का लक्ष्य रखा। पेटीएम फाउंडेशन आपूर्तिकर्ताओं के साथ 3000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात करने करने की योजना बनायी है इन्हें अस्पतालों क्लीनिक और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को दिया जाएगा। पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शंकर शर्मा ने कहा कि मैं अन्य स्टार्टअप इकाइयों और कंपनियों का आह्वान करता हूं कि वे हमारे इस अभियान में हाथ बटाएं और हमारे एक रुपये के योगदान में अपना एक रुपया मिलाएं ताकि आक्सीजन कंसेंट्रैटर की आपूर्ति संख्या दो गुना की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS