अब Paytm से पता चलेगा ट्रेन का Live Status, कंपनी ने लॉन्च किए ये शानदार फीचर

अब Paytm से पता चलेगा ट्रेन का Live Status, कंपनी ने लॉन्च किए ये शानदार फीचर
X
पेटीएम भारत का सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप (digital payment app) है। भारत के करोड़ लोगों इस ऐप का प्रयोग करते हैं। इसके पीछे का एक कारण यह है कि कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर (great feature) लेकर आती है। इस बीच कंपनी की ओर से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से आप ऐप के जरिए ही ट्रेन की लाइव (train live location) लोकेशन का पता लगा पाएंगे।

Paytm feature 2022: आज के समय में हम 1 रुपये से लेकर हजारों की पेमेंट ऑनलाइन माध्यम (online payments) से ही करते हैं। डिजिटल पेमेंट (digital payment) करने की बात हो और पेटीएम (Paytm) का नाम ना आए ऐसा संभव नहीं। पेटीएम भारत का सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप (digital payment app) है। भारत के करोड़ लोगों इस ऐप का प्रयोग करते हैं। इसके पीछे का एक कारण यह है कि कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए शानदार फीचर (great feature) लेकर आती है। इस बीच कंपनी की ओर से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से आप ऐप के जरिए ही ट्रेन की लाइव (train live location) लोकेशन का पता लगा पाएंगे।

डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Digital payment app Paytm) ने लाइव ट्रेन स्टेटस नाम से नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए आप जान पाएंगे कि ट्रेन अभी किस इलाके में चल रही है, अगला स्टेशन कौन सा आने वाला है, ट्रेन किस प्लेटफार्म पर रुकी है और भी इसी तरह की कई जानकारियां। ट्रेन स्टेटस पता करने के साथ ही अब यूजर्स पेटीएम ऐप का उपयोग करके ही पीएनआर चेक करने से लेकर खाना ऑर्डर और 24X7 ग्राहक सहायता का भी फायदा उठा सकेंगे।

टिकट बुकिंग के कई ऑफर शुरु

कंपनी की ओर से लाइव ट्रेन स्टेटस (train status) के इस फीचर को लाने के साथ ही ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा को भी मजबूत किया गया है। साथ ही कंपनी ने कहा कि यूजर्स अब बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज दिए ऐप से यूपीआई के माध्यम से टिकट बुक कर पाएंगे। यही नहीं, वरिष्ट नागरिक अब ऐप से ही मिलने वाले कोटा का फायदा उठा सकेंगे। यूजर्स पेटीएम पोस्टपेड के जरिए भी टिकट की बुकिंग कर पाएंगे। यूजर्स को ऐप पर हिंदी, बांग्ला, तेलुगु, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, ओडिया समेत अन्य 10 और भाषाओं के साथ सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा भी कंपनी की ओर से अन्य कई तरह के ऑफर यूजर्स को दिए जा रहे हैं। इस फीचर के बाद आपको अब ट्रेन यात्रा के दौरान ट्रेन का स्टटेस देखने के लिए अन्य ऐप या गूगल का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। ट्रेन से जुड़े अधिकतर काम पेटीएम ऐप पर ही हो जाएंगे।

Tags

Next Story