अब PayTm से लेकर सकते हैं 1 लाख रुपये तक का सामान, अगले महीने कर सकते हैं पेमेंट

अब PayTm से लेकर सकते हैं 1 लाख रुपये तक का सामान, अगले महीने कर सकते हैं पेमेंट
X
पेटीएम अपने खास (PayTm Users) यूजर्स को ही देगा यह प्लान। हर माह एक लाख रुपये तक सामान लेकर अगले महीने कर सकते हैं पेमेंट

अगर आप के पास पैसे नहीं और सामान लेना चाहते हैं तो आप (Paytm) पेटीएम से सामान ले सकते हैं। इसका रुपया आप को अगले महीने देना होगा। जी हां इसकी पेटीएम द्वारा पेटीएम पोस्टपेड सुविधा (Paytm Postpaid Offer) का शुरू करना है। इसके तहत कुछ (Offline Store) ऑफलाइन स्टोर्स और पड़ोस की दुकानों पर अभी पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं। जबकि पेटीएम को इसका भुगतान आप अगले महीने कर सकते हैं। यह स्कीम पेटीएम ने लॉकडाउन के बाद शुरू की है। वहीं कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भी संक्रमण फैलने के डर लोगों ने सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन की है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों में ही पेटीएम भुगतान में 4 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के चलते कंपनी नये नये ऑफर की शुरुआत कर रही है।

यहां किया जा सकता है पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल

दरअसल, पेटीएम की (Postpaid Plan) पोस्टपेड सेवा का फायदा पेटीएम यूजर्स रिलायंस फ्रेश, हल्दीराम, क्रॉमा, शॉपर्स स्टॉप और अपोलो फार्मेसी पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं पेटीएम पोस्टपेड का फायदा आप को ग्रॉसरी, दूध और अन्य जरूरी चीजें को आस पास दुकानों से खरीदने पर भी मिल जाएगा। वहीं टाटा स्काई से लेकर पेपर फ्राई, डोमिनोज और पंतजलि पर भी इस स्कीम का फायदा मिलेगा।

1 लाख रुपये की लिमिट की सेट

पेटीएम ने पोस्टपेड ऑफर 2 एनबीएफसी (NBFC) के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया है। इसके तहत पेटीएम यूजर्स सामान खरीदने के लिए भुगतान कर सकते हैं, लेकिन पैसे उन्हें अगले महीने देने होंगे। पेटीएम ने इसके लिए 1 लाख रुपये की हर महीने की लिमिट तय की है। हालांकि यह सेवा पेटीएम अपने कुछ चुंनिदा (Paytm User's) यूजर्स को ही देगा। जिस यूजर्स को यह ऑफर मिला है। उनके पेटीएम पर फाइनेंशियल सर्विसेस में पोस्टपेड आइकन दिखेगा।

Tags

Next Story