इस वित्त वर्ष Paytm Payment Bank का 55 प्रतिशत बढ़ा लाभ, 2100 करोड़ पर पहुंची सालाना कमाई

इस वित्त वर्ष Paytm Payment Bank का 55 प्रतिशत बढ़ा लाभ, 2100 करोड़ पर पहुंची सालाना कमाई
X
छोटे शहर से लेकर गांवों तक पहुंचा पेटीएम, इन क्षेत्रों में बढ़े ग्राहकों से कारोबार में हुई बढ़ोतरी

कुछ ही समय तेजी से प्रसिद्ध हुए (PayTm) पेटीएम का सालाना कारोबार 2100 करोड रुपये के पार पहुंच गया है। इसकी वजह शहर हो या गांव ज्यादातर लोगों से लेकर दुकानदारों का पेटीएम का इस्तेमाल करना है। जिसकी वजह से कंपनी ने दावा किया कि (PAYTM Payment Bank) पेटीएम पेमेंट्स बैंक का (Bank Profit Increase) मुनाफा पिछले वित्त वर्ष से 55 प्रतिशत अधिक पर पहुंच गया है। यानि कंपनी की सालाना आय अब 2100 करोड़ पर जा पहुंची है।

दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में उसका शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्त वर्ष के 19.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 55 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 29.8 करोड़ रुपये हो गया। पेमेंट बैंक ने कहा कि इस दौरान उसकी वार्षिक आय बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले वित्त वर्ष की आय 1,668 करोड़ रुपये थी। पेमेंट बैंक ने कहा कि छोटे शहरों और कस्बों में ग्राहक बढ़ने के कारण उसके कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। हर बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्यकार्यकारी सतीश गुप्ता ने कहा, हम डीजिटल बैकिंग में भारत में लगातार सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान उनके बैंक ने नए खातेदार जोड़ने, बचत खाते खोलने, मियादी जमा और सौदों तक हर पैमाने पर अच्छा काम किया। कंपनी नये नये उत्पादों और तरीकों से देश में वित्तीय समावेशन (ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने) पर ध्यान दे रही है।

Tags

Next Story