Women Pension Scheme: सरकार इन महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर कर रही है 3600 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

गरीब महिलाओं के कल्याण (Women Pension Yojana) के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं (Government Scheme) शुरू की गई हैं। जिनसे वो आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकती हैं। महिलाओं के लिए एक ऐसी स्कीम (Scheme for Women) पेश की गई है, जिससे उनके खाते में सीधा 3600 रुपये ट्रांसफर होते हैं। आइए आपको इस महिलाओं के लिए चल रही स्कीम की विस्तार में जानकारी देते हैं...
मिलेंगे पूरे 3600 रुपए
दरअसल, हम लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना (Laxmibai Social Security Scheme) की बात कर रहे हैं। इसके तहत (Laxmibai Social Security Pension Scheme) महिलाओं को प्रति माह 300 रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाते हैं। ऐसे में महिलाओं को सालाना 3600 रुपये सरकार द्वारा खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ (Laxmibai Pension Scheme Benefits) उठा सकती है।
कैसे उठा सकते हैं स्कीम का फायदा
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना को बिहार की राज्य सरकार ने शुरू किया है। इसका फायदा केवल बिहार राज्य में रहने वाली महिलाओं को हो सकता है। जो महिलाएं गरीबी रेखा से नीचे की कैटेगरी में आती हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ हो सकता है। इतना ही नहीं, जिन परिवार की कमाई सालाना 60 हजार से कम होगी, उन्हीं महिलाओं को इस योजना का लाभ हो सकेगा।
ऐसे कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पहचान पत्र, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS