HDFC के बाद चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने ICICI बैंक में ली हिस्सेदारी, ऐसे किया निवेश

होम फाइनेंस की बडी कंपनी एचडीएफसी में हिस्सेदारी लेने के बाद चाइना के केंद्रीय पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने देश के दूसरे दूसरे बड़े प्राइवेट ICICI बैंक में हिस्सेदारी ली है। चाइना (Chinese Bank Invest in Icici Bank) के बैंक ने यह हिस्सेदारी ICICI बैंक के हाल में बंद हुए 15,000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी इश्यू में खरीदी है। जिसके बाद बैंक में निवेश करने वाले 357 संस्थागत निवेशकों में चाइना का पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना भी शामिल हो गया है। जानकारों का दावा है कि चीन के केंद्रीय बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक में 15,000 करोड़ रुपये के पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) निर्गम में 15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। यह चाइना के बैंक द्वारा छोटी हिस्सेदारी की गई है।
चाइना बैंक ने आईसीआईसीआई ने ली इतने प्रतिशत की हिस्सेदारी
दरअसल, ICICI बैंक की मौजूदा बाजार पूंजीकरण के हिसाब से पीपुल्स बैंक आफ चाइना ने 0.0065 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली है। हालांकि इसको लेकर ICICI बैंक से कोई वार्ता नहीं हो सकी है। वहीं चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की भारत की सबसे बड़ी आवास वित्त मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में निवेश के साथ ही कई अन्य प्रमुख भारतीय कंपनियों में निवेश है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मार्च तिमाही की समाप्ति पर चीन के केंद्रीय बैंक की आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में हिस्सेदारी एक प्रतिशत से अधिक हो गई है।
व्यापारियों के संगठन ने की बैंक की आलोचना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक में चाइना बैंक के निवेश पर देश के व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस निवेश के लिए ICICI बैंक की आलोचना की है। वहीं कैट ने कहा है कि देश में चीन के खिलाफ बने माहौल के बावजूद (ICICI Bank) बैंक ने पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना को निवेश की अनुमति कैसे दे दी। वहीं कैट का कहना है कि इस साल की शुरुआत में (HDFC Limited) एचडीएफसी लिमिटेड में निवेश के बाद चीन के केंद्रीय बैंक ने (ICICI Bank) बैंक में निवेश कर भारतीय वित्तीय तंत्र में घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS