Petrol and Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, जानिए इन शहरों में क्या है भाव

Petrol and Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, जानिए इन शहरों में क्या है भाव
X
तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। एक बार फिर आज भी इनकी कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया हैं।

तेल कंपनियों ने एक बार फिर आज 19 जुलाई को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों को जारी कर दिया गया हैं। पिछले 2 महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले कुछ समय से ही क्रूड ऑयल के भाव में भारी ग‍िरावट देखी जा रही थी। लेकिन कुछ द‍िन पहले 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे जाने वाला क्रूड अब मामूली बढ़त के साथ 100 डॉलर के पार चला गया है। इसके बावजूद अभी भी इसमें ग‍िरावट जारी है। अगर ऐसे ही क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी रही तो पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखी जा सकती हैं।

सरकार की तरफ से 21 मई को एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गयी थी। जिसके बाद कुछ राज्‍यों ने भी वैट कम क‍िया था। सरकार के इस कदम के बाद पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हो गए थे। वहीं आज भी राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 96.72 रुपये और डीजल की कीमत (Diesel Price) 89.62 रुपये प्रति लीटर है। तो मुंबई (Mumbai) में भी पेट्रोल का भाव 106.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इन शहरों में इस दाम पर मिल रहा हैं पेट्रोल और डीजल

हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 109.66 रुपये और डीजल कीमत 97.82 रुपये प्रति लीटर है।

चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है और डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है।

पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये है और डीजल की कीमत 93.72 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये है और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अगर आप अपने घर पर बैठकर ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जानना चाहते है। तो इसके लिए आपको अपने फोन से इंडियन ऑयल के ग्राहकों को अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 इस नंबर पर SMS करना होगा।

Tags

Next Story