Petrol and Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दाम हो गए जारी, इस शहर में मिल रहा है सबसे महंगा

भारतीय तेल कंपनियों ने हमेशा की तरह आज भी सोमवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम जारी कर दिए हैं और एक बार फिर से इनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया। कुछ महीनों से इनके दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं। बीते कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट आई है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।
अगर सबसे सस्ते पेट्रोल की बात करें तो वो इस समय पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। जहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल का कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर देश के महानगरों की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 106.31 रुपये है और डीजल की कीमत (Diesel Price) 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
अगर देश के दूसरे राज्य की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात की जाए तो बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये और डीजल के दाम 89.76 रुपये है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल के भाव 101.94 रुपये हैं तो वहीं डीजल 87.89 रुपये के भाव पर बिक रहा है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 रुपये पर बनी हुई है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल के भाव 97.18 रुपये और डीजल के दाम 90.05 रुपये है। शिमला में पेट्रोल के दाम 97.30 और डीजल के दाम 83.22 रुपये प्रति लीटर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर तेल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद हर रोज डीजल-पेट्रोल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह कई शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर देती हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बीच अगर लगातार गिरावट हुई तो पेट्रोल और डीजल और भी सस्ता हो सकता है।
ऐसे देखें पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अगर आप सिर्फ SMS के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के ग्राहकों को अपने शहर का RSP 'कोड' लिखकर इस 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS