फरवरी में 16 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो मार्च में बस तीन बार हुई कटौती, जानें आज किस रेट पर मिल रहा तेल

फरवरी में 16 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो मार्च में बस तीन बार हुई कटौती, जानें आज किस रेट पर मिल रहा तेल
X
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया है, इससे उम्मीद जगने लगी है कि देश में तेल के दाम घट सकते हैं। हालांकि आज लगातार 7वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं। मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती हुई थी।

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। एक तरफ जहां सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि तेल के दाम अभी नहीं गिरने वाले हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude oil) 63 डॉलर प्रति बैरल तक फिसल गया है। इससे उम्मीद जगने लगी है कि देश में तेल के दाम घट सकते हैं। हालांकि आज लगातार 7वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं। मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती हुई थी। दिल्ली में पेट्रोल लगातार 7 दिनों से 90.56 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये है। चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मार्च के महीने में 61 पैसे सस्ता हुआ था तेल

मार्च महीने में Petrol 61 पैसे सस्ता हुआ था और Diesel के दाम 60 पैसे घटे थे। मार्च (March) महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट (Global Market) में कच्चे तेल की कमजोरी है। कई हफ्तों से कच्चे तेल में कमजोरी दिख रही है। कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।

जानिए आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा तेल

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.33 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बैंगलूरु में आज पेट्रोल की कीमत 93.59 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 85.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

Tags

Next Story