Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहां चेक करें अपने शहर के रेट

Petrol-Diesel Price Today 3 September 2022: रोजाना पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के नए दाम जारी किए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international marke) में कच्चे तेल की कीमतों (crude oil) में लगातार गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। आज के दिन भी तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। भारतीय बाजार में करीब 3 महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and diesel prices) स्थिर बने हुए है।
आज शनिवार 3 सितंबर 2022 को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों के अनुसार, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई अपडेट देखने को नही मिला है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि तीन महीने से अधिक समय से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने वाहन ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। डबल्यूटीआई क्रूड 86.87 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड के दाम 93.02 डॉलर प्रति बैरल पर हैं। बीते 3 दिनों में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों 11 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट को देखने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल के रेट कम हो सकते है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
तकरीबन रोजाना ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी और बढ़ोतरी देखने को मिलती है। आप फोन के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों का पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS