Petrol Diesel Price: डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के भाव

Petrol Diesel Price: डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के भाव
X
डीजल के दामों में तीसरे दिन फिर हुई बढ़ोतरी। 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी से पेट्रोल से फिर आगे हुआ डीजल।

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद मानों पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां पेट्रोल के दामों में कुछ विराम लगा। वहीं (Diesel Price) डीजल के दामों ने एक बार फिर से तेजी पकड ली। यही वजह है कि दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल के मुकाबले डीजल के दाम कही ज्यादा हो गये हैं। इसका सीधा असर बाजार और महंगाई पर पड रहा है। शुक्रवार को भी जहां पेट्रोल की कीमत जस की तस रही। वहीं डीजल की कीमतों (Diesel Price) में 17 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे दो दिन पहले भी डीजल की कीमत में ही 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के चलते देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजाल के रेट 81.35 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। जबकि डीजल के भाव इससे कम हैं।

पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, लगातार आ रही तेजी

दरअसल, पेट्रोल के मुकाबले शुक्रवार को डीजल के दामों में एक बार फिर तेजी दर्ज गई है। आज सुबह छह बजे ऑयल कंपनियों ने किये बदलाव में डीजल के दामों में 17 पैसे का इजाफा किया है। जबकि पेट्रोल की कीमत जस की तस बनी हुई है। इस बढोतरी के बाद से डीजल के दाम पेट्रोल की कीमत से आगे निकल गये हैं। लॉकडाउन के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। जब पेट्रोल से डीजल के दाम ज्यादा हो गये हों। हालांकि,गुरुवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 18 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी। जबकि डीजल के दामों में हर दो से तीन दिनों के अंतराल में बढ़ोतरी की गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये पर ही टिकी रही। जबकि डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर पर चला गया है।

वहीं बता दें कि देश में दिल्ली ही ऐसा राज्य है। जहां पर पेट्र्रोल के मुकाबले डीजल महंगा बिक रहा है। इसकी वजह सरकार द्वारा डीजल से अधिक टैक्स वसूलना है। इस पर बढे वैट की वजह से भी पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमतें ज्यादा हैं। जिनमें आगे भी इजाफा जारी है।

Tags

Next Story