Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की सुस्ती से पेट्रोल डीजल के दामों में हर दिन हो रहा बदलाव, आज फिर हुई कटौती

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की डिमांड के गिरावट के चलते लगातार (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव किया जा रहा है। इसकी वजह (Crude Oil) क्रूड ऑयल की गिरती मांग और वैल्यू है। जिसके चलते तेल कंपनियां अब (Petrol Diesel Rate) पेट्रोल और डीजल पर दाम घटा रही है। सोमवार को भी तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। जबकि पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं। इसी बदलाव के साथ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.71 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
महानगरों में यह है पेट्रोल और डीजल के दाम
सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में हुए बदलाव के बाद यहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.71 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.12 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.18 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.23 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं बता दें कि अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में (Petrol Price) पेट्रोल की कीमतों में लगातार आई तेजी के बाद सितंबर माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती शुरू हो गई है। इसमें दिल्ली में ही करीब 16 किस्तों में पेट्रोल के दाम में कुल 1 रुपये 65 पैसे का इजाफा किया गया था। हालांकि 21 सितंबर से अब तक पेट्रोल में करीब 1.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती क जा चुकी है।
इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के दाम
पेट्रोल डीजल के दाम हर 24 घंटे में बदलते हैं। इनमें हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां क्रूड ऑयल के हिसाब से पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव करते हैं। वहीं आप पेट्रोल डीजल का हर दिन का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके साथ ही इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS