Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, लोगों को मिलेगी राहत

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, लोगों को मिलेगी राहत
X
लगातार पेट्रोल डीजल में गिरावट से आम आदमी को जरूर फायदा होगा। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कटौती हो रही है। जो आज भी जारी रही।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की घटती डिमांड और दामों का असर भारतीय तेल कंपनियों पर भी पड रहा है। यही वजह है कि तेल कंपनियां अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर रही है। यह कटौती पिछले कई दिनों से जारी है। जिसका असर मंगलवार को भी दिखाई दिया। यहां पेट्रोल के दामों में 8 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। जिसके बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गये हैं। वहीं 71.43 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

इन महानगरों में यह हैं आज के पेट्रोल डीजल के दाम

देश के 4 महानगरों में तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में किये गये बदलाव के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 71.28 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.74 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.80 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.72 रुपये प्रति लीटर हैं।

कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही पेट्रोल और डीजल के भाव तय होते हैं। यह भाव हर दिन सुबह छह बजे तेल कंपनियों की तरफ से अपडेट किये जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। वहीं इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Tags

Next Story