Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दामों में छठें दिन भी हुई बढ़ोतरी, एक लीटर पर 3.34 और 3.42 रुपये बढ़े दाम

देश में लॉकडाउन खुलने के बाद से ही लगातार (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के दामों में छठे दिन भी बढ़ोतरी जारी रही। शुक्रवार को फिर से (Petrol Price Hike) पेट्रोल के दाम में 54 पैसे और डीज़ल 59 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई चारों महानगरों में की गई है। इसका असर आम आदमी से लेकर ट्रांसपोर्ट पर भी पडेगा। इसकी वजह से पिछले छह दिनों में पेट्रोल 3.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आज इस रेट मिलेगा पेट्रोल और डीजल
दरअसल, शुक्रवार को (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के दामों में 54 पैसे और 59 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के 74.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 71.48 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 81.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं। इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल के दाम 76.48 रुपये प्रति लीटर पहुंच गये हैं। जबकि यहां (Diesel Price) डीजल के दाम 68.70 रुपये प्रति लीटर हैं। उधर चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 78.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
एक्साइज ड्यूटी और कच्चे तेल की वजह से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम
जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार आ रही बढ़ोतरी की वजह (Crude Oil) कच्चा तेल और सरकार द्वारा बढाई गई। (Excise Duty) एक्साइड ड्यूटी है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन घरेलू बाजार में (Petrol Diesel Price) पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह एक्साइज ड्यूटी में हुआ इजाफा है। यही वजह थी कि 14 मार्च के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ग्राहकों के लिए किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS