Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में नहीं हुआ बदलाव, डीजल के गिरे भाव, जानिए आज के दाम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में नहीं हुआ बदलाव, डीजल के गिरे भाव, जानिए आज के दाम
X
एक दिन की स्थितरता के बाद सोमवार को फिर से पेट्रोल की जगह इस बार डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। जिसके डीजल के दाम प्रति लीटर 11 पैसे हुए कम

एक दिन के ठहराव के बाद सोमवार को दोबारा से (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढाव शुरू हो गया है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में (Crude Oil) क्रूड ऑयल के दामों में आई गिरावट की वजह से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली घटौती और बढोतरी कर रही हैं। इसी कडी में सोमवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दामों में 11 पैसे की कटौती की है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में (Diesel Price) डीजल के दाम कम होकर 73.16 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 82.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं।

यह है पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

दरअसल, पेट्रोल और डीजल के भाव में हर दिन बदलाव होता है। इसमें रविवार को स्थितरता के बाद सोमवार को (Petrol Diesel Price) पेट्रोल की जगह डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। सोमवार को डीजल के दामों में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 73.16 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.69 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.48 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम 83.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.66 रुपये प्रति लीटर हैं।

खुद चेक कर सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम

अगर आपको पेट्रोल डीजल के दाम जानने हैं तो इसके लिए एक (SMS) एसएमएस करने की जरूरत है। जी हां (Petrol Diesel Rate) पेट्रोल डीजल के भाव में हर 24 घंटे में बदलावा होता है। यानि हर दिन सुबह छह बजे तेल कंपनियां मार्केट के हिसाब से (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं। यह दाम जानने के लिए आप इंडियन ऑयल पर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Tags

Next Story