Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में नहीं आया कोई बदलाव, डीजल के प्रति लीटर इतने हुए कम

इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल के कम मांग और सुस्ती के चलते लगातार (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट चालू है। इसी कडी में रविवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने (Diesel Rate) डीजल के दामों में कटौती की है। हालांकि आज (Petrol Price) पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल की लगातार घटती कीमतों की वजह (Crude Oil) क्रूड ऑयल की मांग घटने के साथ ही इसके दामों में आई सुस्ती है। जिसका फायदा देश में आम आदमी को मिल पा रहा है।
ये है पेट्रोल और डीजल के भाव
दरअसल, रविवार को देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेटों की बात करें तो यहां दिल्ली में (Petrol Price) पेट्रोल के दाम 81.14 रुपये प्रति लीटर पर ही टिके हुए हैं। वहीं डीजल 24 पैसे प्रति लीटर घट कर 71.58 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.02 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 76.09 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर है।
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
पेट्रोल व डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। (Oil Marketing) ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS