Petrol Diesel price : मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों ने छुए आसमान, जानिए आपके शहर में कितने बढ़े पैसे

Petrol Diesel price : मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों ने छुए आसमान, जानिए आपके शहर में कितने बढ़े पैसे
X
देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखा गया। खासकर मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छू लिया। यहां पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गए हैं। वहीं डीजल 81 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है।

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखा गया। खासकर मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छू लिया। यहां पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गए हैं। वहीं डीजल 81 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। फिलहाल सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल डीजल के भाव में कोई इजाफा नहीं किया। बता दें कि बीते एक सप्ताह से पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। जिससे आम आदमी को महंगाई का सामना करना पड़ रहा था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 82.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.42 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

देश के प्रमुख शहरों में इतने का बिक रहा है पेट्रोल-डीजल-

दिल्ली पेट्रोल 82.34 रुपये और डीजल 72.42 रुपये प्रति लीटर

मुंबई पेट्रोल के दाम 89.02 रुपये और डीजल 78.97 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता पेट्रोल 83.87 रुपये और डीजल 75.99 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई पेट्रोल 85.31 रुपये और डीजल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर

नोएडा पेट्रोल 82.62 रुपये और डीजल 72.83 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ पेट्रोल 82.54 रुपये और डीजल 72.75 रुपये प्रति लीटर

पटना पेट्रोल 84.93 रुपये और डीजल 77.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ पेट्रोल 79.28 रुपये और डीजल 72.17 रुपये प्रति लीटर

Tags

Next Story