Petrol-Diesel Price Today: कहीं गिरावट, तो कहीं बढ़ोतरी, यहां देखें दाम

Petrol-Diesel Price Today: कहीं गिरावट, तो कहीं बढ़ोतरी, यहां देखें दाम
X
Petrol-Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के ताजे भाव अपडेट कर दिए गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों (State Oil Companies) द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। यहां देखें पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव।

Petrol-Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के ताजे भाव अपडेट कर दिए गए हैं। बता दें कि हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है। ऐसे में सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। कंपनी ने आज यानी 18 मई के लिए भी रेट जारी कर दी है। बता दें कि आज चार महानगरों में ईंधन की कीमत तो स्थिर बनी हुई है, लेकिन अन्य कई प्रमुख शहरों में कीमत में बदलाव आया है।

यहां देखें आपके शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख शहरों में से एक नोएडा में आज पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता हो गया है। इस नए रेट के साथ ही पेट्रोल 96.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा गाजियाबाद में भी आज पेट्रोल 35 पैसे सस्ता और डीजल 33 पैसे सस्ता हुआ है। इसके साथ ही पेट्रोल 96.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.42 रुपये लीटर हो गया है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे महंगा हो गया है। नए रेट के साथ ही यहां पेट्रोल की कीमत 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 40 पैसे सस्ता हो गया है, अब यहां पेट्रोल की कीमत 108.08 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 36 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये लीटर पर आ गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हो गया है। नए रेट के जारी होने के बाद यहां पेट्रोल 96.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ये है कच्चे तेल की कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत की बात करें, तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 76.74 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 72.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है।

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें...ये है सबसे अधिक माइलेज देने वाली 5 बेस्ट CNG कार, देखें फीचर्स और कीमत

Tags

Next Story