Petrol Diesel Price: हरियाणा में डीजल दिल्ली, पंजाब और यूपी से महंगा, जानें अपने शहर के नए रेट

Petrol Diesel Price in Haryana Punjab: सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्ट (petrol diesel rate list) जारी करती हैं। आज रविवार 5 फरवरी 2023 के दिन फ्यूल की कीमतों (fuel prices) में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। उत्तर भर के राज्यों की बात करें तो लंबे समय से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि बीते दिन पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का सैस लगा दिया है। इसके बाद पंजाब में पेट्रोल-डीजल (punjab petrol diesel) महंगा हुआ।
गौरतलब बात यह है कि पंजाब में कीमतें बढ़ने के बावजूद भी हरियाणा के मुकाबले डीजल के भाव कम हैं। हरियाणा के भीतर पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के सभी राज्यों की तुलना में डीजल के भाव सबसे अधिक है। ताजा रेट लिस्ट को देखें तो हरियाणा में डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर पर है, जबकि पंजाब में 88.15 रुपये प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 85.12 रुपये प्रति लीटर और राजधानी दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। हरियाणा में एक लीटर पेट्रोल 97.64 रुपये और पंजाब में 97.81 रुपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। 21 मई 2022 के बाद से अब तक फ्यूल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपये प्रति लीटर
घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
रोजाना सुबह पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। आप फोन के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9224992249 नंबर पर RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है। ऐसे में आप अपने शहर का कोड IOCL की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS