Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दाम जस के तस, डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज के भाव

Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दाम जस के तस, डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज के भाव
X
पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं। जबकि डीजल के दामों में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है।

पिछले कई दिनों से पेट्रोल के दामों में हो रही बढोतरी के बाद गुरुवार को आम लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। इसकी वजह आज (Petrol Price) पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव न आने के साथ ही पिछले काफी दिनों स्थिर चल रहे (Diesel Price) डीजल के दामों में 16 पैसे की कटौती हुई है। वहीं पिछले 15 दिनों में पेट्रोल की कीमतें 1.6 रुपये प्रति लीटर और तीन महीने में लगभग 11 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार पेट्रोल के दाम बढते जा रहे हैं। जिसके बाद गुरुवार को पेट्रोल के दाम 82.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।

यह है पेंट्रोल डीजल के भाव

दरअसल, गुरुवार केा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 73.40 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 83.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.90 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.94 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 85.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.71 रुपये प्रति लीटर हैं।

हर दिन बदलते हैं सोने और चांदी के भाव

बता दें कि तेल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट के आधार पर हर 24 घंटे में पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव करती है। कंपनी रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती है। इसमें सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। इसके साथ ही पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Tags

Next Story