Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में 5वें दिन भी जारी रही बढ़ोतरी, आज इस भाव मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में 5वें दिन भी जारी रही बढ़ोतरी, आज इस भाव मिलेगा पेट्रोल-डीजल
X
पेट्रोल के दामों में आज 13 पैसे की हुई बढ़ोतरी, डीजल के दाम पिछले एक महीने से जस के तस

पेट्रोल के दामों में लगातार बदलाव जारी है। यह बदलावा लगातार बढ़ोतरी के रूप में तबदील हो रहा है। सोमवार को भी (Petrol Price Hike) पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 13 पैसे का इजाफा किया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी (Petrol Diesel Price) दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 81.62 रुपये हो गया है। वहीं डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। डीजल के दाम में पिछले एक माह में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल कंपनियां अब लगातार पेट्रोल पर इजाफा कर रही है।

यह है आज के पेट्रोल और डीजल के दाम

देश में महानगरों पर नजर डाले तो हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.62 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 83.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.06 रुपये लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 84.64 रुपये प्रति लीटर, डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 88.28 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 80.11 रुपये लीटर है।

ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल और डीजल के नये दाम

पेट्रोल डीजल के दाम हर 24 घंटे में बदलते हैं। इनमें इंटरनेशनल मार्केट में चल रहे (Crude Oil) क्रूड ऑयल के रेट खुलने के बाद बदलाव किया जाता है। जिसके बाद हर दिन सुबह छह बजे तेल कंपनियां (Petrol-Diesel) पेट्रोल और डीजल के दाम खोलती है। हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम सिर्फ एक SMS से भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Tags

Next Story