Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज के भाव

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज के भाव
X
कच्चे तेल में नरमी से पेट्रोल के दामों में 14 पैसे और डीजल के दामों में 15 पैसे की आई गिरावट

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में आ रही गिरावट का असर सोमवार को (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल पर भी पडा है। यही वजह है तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 14 और 15 पैसे की गिरावट की है। वहीं दिल्ली में आज (Petrol Price) पेट्रोल के दाम घट कर 81.72 रुपये और डीजल 72.78 रुपये प्रति लीटर पर आ गये हैं। इसका फायदा आम आदमी को पूरी तरह से मिल सकेगा।

यह है आज के पेट्रोल और डीजल के दाम

दरअसल, सोमवार को पेट्रोल और डीजल की बात करें तो आज (Petrol Price) पेट्रोल के दामों में 14 पैसे और डीजल के दामों में 15 पैसे की कटौती दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 72.78 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.29 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल के दाम 83.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 76.28 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.12 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव हर दिन बदलते हैं। यहां दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। (Petrol Diesel Rate) पेट्रोल-डीजल का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके साथ ही इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Tags

Next Story