Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम 9 दिन की बढ़त के बाद हुए स्थिर, आज यह हैं रेट

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम 9 दिन की बढ़त के बाद हुए स्थिर, आज यह हैं रेट
X
पेट्रोल के दामों में पिछले 9 दिनों से लगातार बढ़ोतरी के बाद बुधवार को लगा विराम। मंगलवार के ही रेट पर बिकेगा पेट्रोल और डीजल।

पिछले 9 दिनों पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद बुधवार को इस पर विराम लग गया। जिसके चलते (Petrol Diesel Price) पेट्रोल-डीजल के दाम आज पुराने यानि मंगलवार के दाम पर ही बेचे जाएंगे। जानकारों का दावा है कि इस वृद्धि पर कुछ दिन के लिए विराम लग सकता है, लेकिन इनका अभी स्थिर होना मुश्किल है। इसकी वजह इंटरनेशनल मार्केट में (Crude Oil) क्रूड ऑयल के दामों में लगातार फेरबदल होना है। इसका प्रभाव तेल की कीमतों पर पडना स्वभाविक है।

यह है पेट्रोल डीजल के भाव

पेट्रोल और डीजल के भाव की बात करें तो आज भी यह मंगलवार के दाम पर ही बेचे जाएंगे। इसकी वजह (Petrol Diesel Rate) पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं होना है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 83.24 और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 88.39 रुपये और डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.73 और डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर हैं।

हर दिन सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

पेट्रोल और डीजल के दामों में हर 24 घंटे में बदलाव होता है। तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे मार्केट के हिसाब से पेट्रोल डीजल के नये रेट खोलती है। वहीं पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। वहीं विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

Tags

Next Story