Petrol Diesel Price: डीजल के भाव में फिर आई तेजी, पेट्रोल के दाम जस के तस, जानिए आज के रेट

Petrol Diesel Price: डीजल के भाव में फिर आई तेजी, पेट्रोल के दाम जस के तस, जानिए आज के रेट
X
आज फिर डीजल के दामों में हुआ 15 पैसे का इजाफा। पेट्रोल के दामों में पिछले 21 दिनों से नहीं हुआ कोई बदलाव।

जहां पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं। वहीं हर दिन की बढ़ोतरी से डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी डीजल के दामों में तेजी दर्ज की गई है। सुबह छह बजे खुलने वाले तेल के दामों में डीजल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल के दाम 82 रुपये से 6 पैसे कम 81.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं। वहीं तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों (Today Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने से अब रोजमर्रा की चीज़ें महंगी हो रही हैं। इसमें माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ने से लेकर फल-सब्जियों की कीमत में उछाल आना तय है। वहीं ट्रांसपोर्ट से लेकर आना जाना भी भारी हो सकता है।

इन शहरों में यह है पेट्रोल डीजल के दाम

रविवार को डीजल के दामों में आये बदलाव के बाद दिल्ली से लेकर देश के अलग अलग राज्यों में डीजल के भाव में इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में डीजल के दाम 81.94 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.98 रुपये प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में डीजल 77.04 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 82.10 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर है।

हर दिन सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

वहीं बता दें कि पेट्रोल और डीजल के भाव हर दिन सुबह 6 बजे बदले जाते हैं। ऑयल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के हिसाब से इनमें बदलाव करती हैं। इस पर पेट्रोल और डीजल के दाम काम या ज्यादा होना निर्भर करते हैं। इसी तरह रविवार को डीजल के भाव में तेल कंपनियों ने 15 पैसे का इजाफा किया। जबकि पेट्रोल के दाम जस के तस हैं। उनमें किसी तरह बदलाव नहीं किया गया है।

Tags

Next Story