Petrol Diesel Price Today : दो दिन स्थिर रहने के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

Petrol Diesel Price Today : दो दिन स्थिर रहने के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव
X
पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगनी शुरू हो गई है। दो दिन तक स्थिर रहने के बाद बुधवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम में 15 पैसे तो डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगनी शुरू हो गई है। दो दिन तक स्थिर रहने के बाद बुधवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम में 15 पैसे तो डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 82.49 रुपये पर तो डीजल 72.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में दबाव बना हुआ है। OPEC ने उत्पादन को लेकर बातचीत अगले साल तक के लिए टाल दी है। जिससे कच्चे तेल के दाम में सुस्ती का माहौल है। इधर डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम पर नजर दौड़ाएं तो लगातार 2 दिन तक स्थिर रहने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल 15 पैसे तो डीजल के दाम 24 पैसे तक बढ़ा दिए हैं।

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली में आज 2 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम कल के भाव 82.34 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 82.49 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। यानी 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल के दाम कल के भाव 72.42 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 72.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यानी 23 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल कल के दाम से 14 पैसे बढ़कर 89.16 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 79.22 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के भाव 15 पैसे बढ़कर 84.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे बढ़कर 76.22 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 13 पैसे बढ़कर 85.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 22 पैसे बढ़कर 78.06 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लग गई है। पेट्रोल के दाम 16 पैसे बढ़कर 85.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 77.01 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।

Tags

Next Story