ये हैं सबसे कम पेट्रोल खाने वाली 3 बाइक, देंगी 104 Km तक का माइलेज!

ये हैं सबसे कम पेट्रोल खाने वाली 3 बाइक, देंगी 104 Km तक का माइलेज!
X
आज हम आपको तीन ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम पेट्रोल खर्च करती है और तगड़ा माइलेज देती है। कीमत के मामले में भी ये मोटरसाइकिल 52 हजार रुपये से कम में आती हैं।

पेट्रोल के बढ़ते दामों (Petrol Rate Hike) ने आम लोगों की जेब पर काफी दबाब बना रखा है। ऐसे में लोग सोचने पर मजबूर हैं कि किन वाहनों पर सवारी की जाए। अगर पेट्रोल के खर्चों से बचना (Less Petrol Consuming Bikes) है तो इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) को चुनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, लेकिन इसे खरीदने के लिए हर किसी की जेब मंजूरी नहीं दे सकती है। ऐसे में लोग उन बाइक्स (Best Mileage Bikes) को खरीद सकते हैं जो कम पेट्रोल खर्च में जबरदस्त माइलेज देती हो। अगर आप भी इस तरह की बाइक की तलाश में हैं जो आपको कम बजट के साथ पेट्रोल के कम खर्च में बेहतरीन माइलेज दे तो आइए आपको ऐसी 3 बाइकों के बारे में बताते हैं...

बजाज सीटी 100 एक्स (Bajaj CT100X)


पेट्रोल की कम खपत और बेहतरीन माइलेज के लिए Bajaj CT100X का चयन किया जा सकता है। इसमें 15cc का इंजन है जो 8 bhp पावर और 10 Nm तक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ होता है। ARAI के अनुसार ये बाइक प्रति 1 लीटर पेट्रोल पर 104 Km तक माइलेज दे सकती है। 11 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली इस बाइकी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58 हजार रुपये है।

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)


टीवीएस स्पोर्ट भी बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइकों में से एक है। इसकी ET-Fi टेक्नोलॉजी वाली 109.7cc इंजन बाइक 95 kmpl तक दे सकती है। इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmpl है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59 हजार रुपये है। बाइक के फ्रंट और रियर में सस्पेंशन लगा हुआ है जो खराब रास्तों के लिए काम आ सकता है।

हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100)


इस लिस्ट में सबसे सस्ती हीरो एचएफ 100 बाइक भी शामिल है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 51 हजार रुपये है। इसमें 97.2cc का इंजन है, जो 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। 9.1 लीटर फ्यूल टैक के साथ आने वाली ये बाइक प्रति 1 लिटर पेट्रोल पर 67 km तक का माइलेज देती है।

Tags

Next Story