Petrol Diesel Price: पेट्रोल के भाव में 1.51 रुपये की की बढ़ोतरी, जानिए आज के पेट्रोल डीजल के रेट

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट होने के बावजूद (Petrol Price) पेट्रोल की कीमतों में हर दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल के दाम 1.51 रुपये प्रति लीटर बढ गये हैं। अभी पेट्रोल के दामों में बढोतरी जारी है। जिसके चलते शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 11 पैसे चढ़ गये हैं। जबकि डीजल की कीमत में पिछले 27 दिनों से कोई फेरबदल (Price Stable) नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गये हैं।
दिल्ली में यह है आज के पेट्रोल डीजल के दाम
दरअसल, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में (Petrol Diesel Price) पेट्रोल के दाम 81.94 और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 78.86 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 83.43 और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.58 रुपये और डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। 16 अगस्त से अब तक सिर्फ दो दिनों को छोड दिया जाये तो पिछले 13 दिनों पेट्रोल की कीमतों में 1.51 रुपये की की बढ़ोतरी हो चुकी है।
अपने शहर में एक एसएमएस पर जान सकते हैं पेट्रोल डीजल के रेट
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट (Petrol Diesel Price Update) हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS