Fact Check: अंधेरे में शुरू होगा नया साल, आज रात 9 बजे से आपके घर की बिजली कट जाएगी!

Fact Check: अंधेरे में शुरू होगा नया साल, आज रात 9 बजे से आपके घर की बिजली कट जाएगी!
X
क्या आपका नया साल बिना बिजली (के शुरू होने जा रहा है। दरअसल, ये बात हम नहीं बल्कि तेजी के साथ वायरल हो रहे मैसेज में कही जा रही है। आइए आपको सच्चाई बताते हैं।

PIB Fact Check: साल के आखिरी दिन के जश्न के बीच क्या आज रात 9 बजे से आपके घर की लाइट काट दी जाएगी। क्या आपका नया साल बिना बिजली (electricity) के शुरू होने जा रहा है। दरअसल ये बात हम नहीं बल्कि तेजी के साथ वायरल हो रहे मैसेज (viral message) में कही जा रही है। सरकार ने भी इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर आपने अपने पिछला बिल अपडेट नहीं किया है तो आज रात 9 बजे से आपकी बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। आगे कहा गया है कि अगर आप चाहते हैं कि ऐसा न हो तो फटाफट ऑफिसर देवेश जोशी से संपर्क करें। साथ में बिजली बिल अपडेट करवाने के लिए 11 अंकों वाला हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। नोटिस के नीचे चीफ इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर के हस्ताक्षर भी है।

भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो के आधिकारिक टीम ने वायरल मैसेज की जांच पड़ताल की। PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि दावा,"डिस्कनेक्ट से बचने के लिए ग्राहकों को अपने बिलों को अपडेट करने की आवश्यकता है जो प्रदान किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके किया जा सकता है।" यह एक तरह का स्कैम है। दावा पूरी तरह से झूठा है। विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) की तरफ से ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। साथ ही PIB Fact Check की ओर से कहा गया कि अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें। इससे स्पष्ट हो जाता है कि बिजली नहीं कटने वाली है। आप बिना टेंशन नए साल का जश्न मना सकते हैं।

Tags

Next Story