Fact Check: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी! शिक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला, जानें सच्चाई

Fact Check: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी! शिक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला, जानें सच्चाई
X
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 10वीं के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। आगे जानें वायरल मैसेज की सच्चाई...

Fact Check: नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं कक्षा के विधार्थियों की बोर्ड परीक्षा (class 10 board exams) नहीं होगी। ऐसा हम नहीं बल्कि बीते कई दिनों से व्हाट्सएप (WhatsApp) और अन्य सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है। क्या यह दावा सही है और मैसेज की सच्चाई क्या है? आइए आपको आगे बताते हैं।

दरअसल, व्हाट्सएप पर ब्रेकिंग न्यूज के नाम पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (new education policy) को हरी झंडी दे दी है। 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है। नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड परीक्षा 12वीं में ही होगी। एमफिल बंद रहेगा। 4 साल की कॉलेज की डिग्री होगी। लेकिन, 10वीं बोर्ड खत्म हो गया है। अब 5वीं कक्षा तक के छात्रों को मातृभाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्रभाषा में ही पढ़ाया जाएगा। बाकी विषय भले ही वह अंग्रेजी में हो, एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। मैसेज के ऊपर “forwarded many times” भी लिखा आ रहा है।

सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो की टीम ने वायरल मैसेज की जांच पड़ताल की। PIB Fact Check ने ट्विटर पर लिखा, “एक #व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया गया है कि नई शिक्षा नीति के मुताबिक, 10वीं कक्षा के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।” आगे बताया गया कि यह दावा फर्जी है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बता दें कि प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट सरकार के मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं से संबंधित समाचारों की पुष्टि करती है और लोगों को फर्जी खबरों के बारे में जनता को सचेत करती है।

Tags

Next Story