मोदी सरकार अब किसानों को देगी 8000 रुपये! बजट 2023 में बढ़ सकती है पीएम किसान योजना की राशि

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट पेश से पहले किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां एक ओर किसानों को योजना की 13वीं किस्त जल्द ही मिल सकती है, तो दूसरी तरफ योजना की राशि बढ़ने की संभावना भी दिख रही है।
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बजट में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर किसानों को साल में 3 किस्त की जगह 4 किस्तों में 2000 रुपये की राशि दी जाएगी। हर 4 महीने के बजाय किसानों के खाते में 3 महीने के अंतराल में योजना की किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
जल्द आने वाली है योजना की 13वीं किस्त
अब तक सामने आ रही जानकारी के अनुसार, योजना की अगली यानी 13वीं किस्त जनवरी के महीने में ही जारी हो सकती है। योजना के नए नियमों की मानें तो भूलेख सत्यापन और eKYC की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। ये दोनों काम नहीं करने वाले लाभार्थियों को 13वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे। ईकेवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन लैंड वेरिफिकेशन ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत लाभार्थी किसानों के एक साल में 6000 रुपये की राशि दी जाती है। किसानों के खाते में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर होती है। तय समयानुसार साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS