PM Kisan Samman Nidhi: फटफटा ऐसे चेक करें खाता, ऐसा लिखा होने पर आने वाले है 11वीं किस्त के पैसे!

किसानों की आर्थिक सुधार के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत कर रखी है। इसके तहत हर तीसरे महीने में किसानों के खाते में 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidh) का लाभ देश के करीब 12.50 करोड़ किसान उठा रहे हैं। इस योजना से जुड़े किसानों को 11वीं किस्त (PM Kisan 11th Installment) का इंतजार है। संभावना है कि जुलाई तक (April-July 11th Installment) लाभार्थियों के खाते में किस्त के पैसे आ जाएंगे।
राज्य सरकार की भी मंजूरी जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 11वीं किस्त के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों की मंजूरी जरूरी है। लाभार्थियों के खाते में पैसे आने से पहले राज्य सरकार की ओर से अप्रूवल दिया जाता है। कुछ राज्यों द्वारा अभी तक 11वीं किस्त के लिए अप्रूवल नहीं दिया गया है।
बीच-बीच में स्टेटस चेक करना जरूरी
ऐसे में आपको बीच-बीच में किस्त के स्टेटस को चेक कर लेना चाहिए। PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस दौरान आपको अलग-अलग स्टेटस नजर आएंगे, जिसका मतलब भी अलग-अलग होता है। इन्हें पढ़कर आप किस्त के स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
क्या है स्टेटस और उनके मतलब
- waiting for Approval by State- इसका मतलब है कि राज्य सरकार की ओर से अभी अप्रूवल नहीं आया है।
- Request for Transfer- राज्य सरकार ने लाभार्थियों के डेटा को चेक कर लिया है और राशि ट्रांसफर करने का अनुरोध किया गया है।
- FTO is Generated & Payment Confirmation is Pending- किस्त भेजने की प्रक्रिय शुरू कर दी गई है और कुछ दिनों में खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
मई के आखिरी तक e-KYC कराना जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसी भी सीएससी जाकर वेरिफिकेशन करवाया जा सकता है। इसके लिए आपके आधार कार्ड साथ होना जरूरी है। e-KYC न करवाने पर लाभार्थी के खाते में 11वीं किश्त नहीं आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS