PM Kisan Yojana: मत होइए परेशान! अभी भी आ सकती है किसान योजना की 12वीं किस्त, बस करें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment: देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त (12th installment) के 2000 रुपये जमा हो चुके हैं। सोमवार 17 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने योजना की 12वीं किस्त जारी की। पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 (PM Kisan Samman Sammelan 2022) के दौरान डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए योजना की 12वीं किस्त ट्रांसफर की गई।
12वीं किस्त जारी होने के बाद से कई किसानों का कहना है कि उन्होंने योजना की सभी शर्तों को पूरा किया, बावजूद इसके उनके खाते में 2000 रुपये जमा नहीं हुए हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। योजना की किस्त जारी हुए आज 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन आप अब भी 12वीं किस्त के पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कई तरीके हैं।
12वीं किस्त नहीं जमा हुई तो इन नंबरों पर करें संपर्क
ई-मेल आईडी: [email protected]
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की अन्य हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खातों में साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है। योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसान सम्मान योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में अब तक 12 किस्त जा चुकी हैं। किसान योजना की किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS