PM Kisan Yojana: फरवरी में इस दिन किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, बस याद से निपटा लें ये काम

PM Kisan Yojana: फरवरी में इस दिन किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, बस याद से निपटा लें ये काम
X
केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही किसानों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त किसानों के खाते में फरवरी के महीने में जमा होने वाली है। आगे देखें लेटेस्ट अपडेट...

PM Kisan Samman Nidhi Scheme Update: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं। यह साल 2023 की पहली किस्त होगी। केंद्र सरकार योजना से जुड़े कई जरूरी कामों को निपटा रही है। जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी हो सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को लेकर कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि योजना की अगली यानी 13वीं किस्त (13th installment) इसी महीने जनवरी के आखिरी दिनों में आ सकती है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। तमाम अटकलों के बीच, योजना की पिछली किस्तों को देखें तो 18 फरवरी को 13वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं।

दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि दी जाती है। तय समयानुसार साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो पीएम किसान की 11वीं किस्त 31 मई 2022 और 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त भेजी गई थी। अब इस गणितीय हिसाब से 13वीं किस्त सही 4 महीने बाद 18 फरवरी को जारी की जानी चाहिए।

13वीं किस्त से पहले किसानों को करने होंगे ये काम

पीएम किसान योजना के नियमों के अनुसार, योजना की 13वीं किस्त होने से पहले लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) और लैंड वेरिफिकेशन (land verification) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर योजना की बेनेफिशियरी लिस्ट से नाम हटा दिया जाएगा। ईकेवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन लैंड वेरिफिकेशन ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाया जा सकता है।

Tags

Next Story