PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, सरकार ने बताई फाइनल तारीख

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, सरकार ने बताई फाइनल तारीख
X
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 12वीं किस्त को लेकर अब सरकार ने अंतिम तिथि बता दी है। अक्टूबर महीने के दूसरे पखवाड़े में किसानों को 2000 रुपये की राशि मिल जाएगी। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने यह अपडेट जारी किया है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment Update: त्योहारी सीजन (festive season) से पहले मोदी सरकार किसानों (farmers) को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। किसान योजना की 12वीं किस्त (Kisan Yojana 2th installment) को लेकर कई तरह की अपडेट्स लंबे समय से सामने आ रही थी, लेकिन अब सरकार ने संभावित तिथि बता दी है। अक्टूबर महीने की 17 या 18 तारीख को किसानों के खाते में 2000 रुपये जमा हो जाएंगे यानी कि सरकार दिवाली से पहले खातों में पैसे डाल देगी।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) की 12वीं किस्त केंद्र सरकार 17 और 18 अक्टूबर 2022 के दिन जारी कर सकती है। इन तारीखों में राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) में दो दिवसीय राष्ट्रीय एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव (Startup Conclave) और किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल होंगे। पीएम मोदी इस मौके पर किसानों को संबोधित करेंगे। साथ ही किसानों के खाते में योजना के पैसे भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

इन किसानों को नहीं मिलेंगे 12वीं किस्त के पैसे

नए नियमों के अनुसार, किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को पूरी नहीं करने वाले किसानों के खाते में 12वीं किस्त जमा नहीं होगी। अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है तो आप जल्द से जल्द करवा लीजिए। अच्छी बात यह है कि सरकार ने ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि की बाध्यता को भी हटा दिया गया है। यानी अब किसान कभी भी ई-केवाईसी ऑनलाइन माध्यम या किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर करवा सकते हैं। बता दें कि ईकेवाईसी की प्रक्रिया और लाभार्थी किसानों के डेटाबेस के सत्यापन के कारण ही किस्त आने में देरी हो रही है।

PM Kisan Yojana: मोदी सरकार इन किसानों के खाते में नहीं जमा करेगी 12वीं किस्त, यहां जानिए वजह

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खातों में साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है। योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसान सम्मान योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में अब तक 11 किस्त जा चुकी हैं। अक्टूबर महीने में ही योजना की अगली किस्त आने की संभावना है।

Tags

Next Story