PM Kisan Yojana : आ गई 12वीं किस्त की फाइनल तारीख, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana : आ गई 12वीं किस्त की फाइनल तारीख, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये
X
जल्द ही देश के किसानों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। किसान योजना की अगली किस्त जारी करने के लिए मोदी सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं। किसान योजना की 12वीं किस्त को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है।

PM Kisan Yojana 12th installment Update: देश के किसानों को मोदी सरकार (Modi government) नवरात्रि के शुभ अवसर पर बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। 12वीं किस्त (pm kisan 12th installment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के खातों में कुछ ही घंटों बाद 2000 रुपये की राशि जमा हो सकती है। आइए आपको बताते हैं किसान सम्मान योजना (kisan Samman Yojana) की 12वीं किस्त को लेकर आया ताजा अपडेट...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, किसानों के खाते में 30 सितंबर के दिन योजना की 12वीं किस्त जमा होनी की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो अगले 2 दिन बाद किसानों को अगली किस्त के 2000 रुपये मिल जाएंगे। अब तक किसानों को योजना के तहत 11वीं किस्त तक के पैसे मिल चुके हैं। पिछले साल इस समय तक योजना की किस्त जमा हो चुकी थी, लेकिन इस साल कई राज्यों में भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा है। इसी वजह से योजना की किस्त आने में भी देरी हो रही है। सत्यापन के दौरान लाखों अपात्र किसानों को योजना से बाहर किया गया है। ऐसे में आपको अपना स्टेट्स चेक करना बेहद जरूरी है।

किसान योजना स्टेट्स चेक (kisan yojana list)

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर मैन्यू बार में जाकर फॉर्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प को चुनें।
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पूछी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खातों में साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है। योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसान सम्मान योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में अब तक 11 किस्त जा चुकी हैं। ई-केवाईसी करने वाले किसानों को लिए योजना के लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story