PM Kisan Yojana: मोदी सरकार इन किसानों के खाते में नहीं जमा करेगी 12वीं किस्त, यहां जानिए वजह

PM Kisan Yojana: मोदी सरकार इन किसानों के खाते में नहीं जमा करेगी 12वीं किस्त, यहां जानिए वजह
X
किसान योजना की 12वीं किस्त के लिए किसानों का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। ताजा अपडेट के मुताबिक, किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त दिवाली तक आ सकती है। आगे जानें क्या आपका नाम लिस्ट में है या नहीं...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment Update: किसान सम्मान निधि योजना पर बड़ा अपडेट सामने आया है। किसान 2 महीने से 12वीं किस्त (12th installment) का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भूलेखों के सत्यापन की वजह से समय लग रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, किसानों के खाते में योजना की अगली किस्त के 2000 रुपये दिवाली के आसपास जमा होंगे। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अक्टूबर के किसी भी दिन योजना की 12वीं किस्त ( pm kisan yojana 12th installment) जमा हो सकती है।

सरकारी के नियमों के अनुसार, किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी किसानों को योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खाते में योजना की किस्त जमा नहीं होगी। अब सरकार ने ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि की बाध्यता को ही हटा दिया है। यानी अब किसान कभी भी ई-केवाईसी ऑनलाइन माध्यम या किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर करवा सकते हैं। योजना की ई-केवाईसी नहीं करने वाले किसानों की 12वीं किस्त अटक सकती है।

e-KYC करने का तरीका (How to do e-KYC)

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको ईकेवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें।
  • आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

किसान योजना स्टेट्स चेक (kisan yojana list)

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर मैन्यू बार में जाकर फॉर्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प को चुनें।
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पूछी गई सभी जानकारियों को भरें।
  • प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें किप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खातों में साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है। योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसान सम्मान योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में अब तक 11 किस्त जा चुकी हैं।

Tags

Next Story