PM Kisan: किसानों का इंतजार खत्म, इस तारीख को 11 बजे पीएम मोदी जारी करेंगे 12वीं किस्त

PM Kisan: किसानों का इंतजार खत्म, इस तारीख को 11 बजे पीएम मोदी जारी करेंगे 12वीं किस्त
X
दिवाली से पहले मोदी सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों के खाते में जमा हो जाएंगे। किसान योजना की 12वीं किस्त को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 12th Installment Update: किसान योजना (Kisan Yojana) की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों (farmers) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने 12वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान (pm kisan yojana 12th installment date) कर दिया है। आगामी 17 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) किसानों के खाते में 12वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर करेंगे।

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के आधिकारिक ट्विटर की ओर से जारी सांझा करते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के मेला ग्राउंड, IARI Pusa में पीएम किसान सम्मेलन 2022 को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसान योजना की 12वीं किस्त भी जारी करेंगे। बता दें कि 17 और 18 अक्टूबर 2022 के दिन राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) में दो दिवसीय राष्ट्रीय एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव (Startup Conclave) और किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) का आयोजन होने जा रहा है।

इन किसानों को मिलेंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपये

किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को पूरी नहीं करने वाले किसानों के खाते में 12वीं किस्त जमा नहीं होगी। अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है तो आप जल्द से जल्द करवा लीजिए। अच्छी बात यह है कि सरकार ने ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि की बाध्यता को ही हटा दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खातों में साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है।

किसान योजना लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका (kisan yojana list)

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर मैन्यू बार में जाकर फॉर्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प को चुनें।
  • यहां स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
  • दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें।
  • प्रोसेस को पूरा करने के बाद Get Report पर क्लिक करें। आपके सामने आपकी गांव की पूरी लिस्ट आ जाएगी। इसमें आपना नाम चेक कर लें।

Tags

Next Story