PM Kisan: ये काम करते ही किसानों के खाते में आ जाएंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपये, बस 30 नवंबर तक का है समय

PM Kisan: ये काम करते ही किसानों के खाते में आ जाएंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपये, बस 30 नवंबर तक का है समय
X
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों के खाते में 30 नवंबर तक भेजे जाएंगे। अगर आपकी भी किस्त नहीं आई है तो आपके पास योजना की किस्त मिलने का 30 दिनों तक का समय है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Yojana) के तहत अभी तक किसानों को 12 किस्त के पैसे मिल चुके हैं। इसी महीने की 17 तारीख को पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योजना की 12वीं किस्त (2th installment) जारी की। 10 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा हुई। लेकिन ऐसे कई किसान हैं, जिनको योजना की किस्त नहीं मिली है। अगर आप भी उन किसानों की लिस्ट में शामिल हैं तो आप अभी भी किस्त के 2000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकार ने ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की किस्त रोकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan samman nidhi Yojana) के लाभार्थी किसानों के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसी बार की किस्त का फायदा केवल ई-केवाईसी करवाने वाले किसानों को ही मिला है। आगामी 30 नवंबर तक योजना की 12वीं किस्त के पैसे खाते में भेजे जाएंगे। ऐसे में आपको अगले 30 दिनों के भीतर ई-केवाईसी करवाना होगा। ई-केवाईसी करने के तुरंत बाद आपके खाते में 2000 रुपये जमा हो जाएंगे।

e-KYC करने का तरीका (How to do e-KYC)

•सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

•होम पेज पर आपको ईकेवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

•इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

•इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें।

•इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ई-केवाईसी करना अनिवार्य

किसान सम्मान निधि योजना नियम के अनुसार, किसानों को ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी हैं। ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खातों में किस्त जमा नहीं होगी। सरकार ने ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि की बाध्यता को ही हटा दिया है। यानी अब किसान कभी भी ई-केवाईसी ऑनलाइन माध्यम या किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर करवा सकते हैं।

Tags

Next Story