PM Kisan Yojana: क्या आपको नहीं मिले किसान योजना के 2000 रुपये, फटाफट यहां करें शिकायत

PM Kisan Yojana 13th Installment: कुछ ही दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की। इसके तहत सरकार ने 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 16000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है।
योजना की 13वीं किस्त जारी होने के बाद, कई लाभार्थियों ने किस्त के पैसे नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करवाई है। अगर आप भी उन किसानों में हैं, जिनके खाते में 2000 रुपये की राशि जमा नहीं हुई तो परेशानी की कोई बात नहीं है। अगर आप योजना के लाभार्थी हैं, तो अभी भी आपको 13वीं किस्त का पैसा मिल सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, योजना में रजिस्ट्रेशन करवाते समय गलत जानकारी भरना, अपना एड्रेस गलत भरना, गलत बैंक खाता या एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होना, ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करना और भी कई अन्य वजहों से योजना की किस्त रुक सकती है। इस बारे में आप अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबासाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर से ले सकते हैं।
पीएम किसान योजना 2023 लाभार्थी सूची में नाम चेक करने का तरीका
Step 1: पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
Step 2: होम पेज पर उपलब्ध Beneficiary Status टैब पर क्लिक करें।
Step 3: अब अपना आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर भरें।
Step 4: Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5: इसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी, आप अपना डेटा देख सकेंगे।
पीएम किसान योजना 2023 शिकायत दर्ज
अगर आपको पीएम किसान योजना की किस्त नहीं मिली है, तो आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए आप [email protected] ईमेल या हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261 और टोल-फ्री नंबर 1800-115-526 पर संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS