पीएम किसान की 11वीं किस्त के लिए KYC जरूरी, खाते में नहीं आए पैसे तो ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

पीएम किसान की 11वीं किस्त के लिए KYC जरूरी, खाते में नहीं आए पैसे तो ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
X
PM Kisan Yojana Installment: अगर आप सोच रहे हैं कि अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी हो जाएगी तो ऐसा नहीं है। आइए जानते हैं कि पीएम किसान निधि योजना से ई-केवाईसी कैसे किया जाएगा और किस्त के लिए अपना नाम कैसे देख सकते हैं।

अगर अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त नहीं आई है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इससे रजिस्टर्ड लाभार्थियों को अप्रैल-जुलाई की किस्त (April-July 11th Installment) के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। इसकी आखिरी तारीख 31 मई तय की गई है। eKYC करवाने के बाद आपके पीएम किसान की 11वीं किस्त (11th Installment of PM Kisan Yojana) के 2000 रुपये खाते में आ जाएंगे। आइए आपको ई-केवाईसी करवाने का तरीका बताते हैं...

खुद नहीं कर पाएंगे ई-केवाईसी

अगर आप सोच रहे हैं कि अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी हो जाएगी तो ऐसा नहीं है। दरअसल, पीएम किसान पोर्टल के अनुसार ई-केवाईसी के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण को फिलहाल स्थगित किया गया है। इसलिए केवाईसी के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा या फिर आप नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए ई-केवाईसी हो सकेगा।

ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

  • लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां पर मेन्यू बार का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Farmer's Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर Beneficiary List पर टैप करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसे स्क्रोल करने के बाद राज्य को सिलेक्ट करें।
  • यहां पर अपना जिला, तहसील या उप जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरें।
  • अब Get Report पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पूरे गांव की लिस्ट सामने आ जाएगी।

नाम न होने का ये हो सकता है कारण

आपको बता दें कि 11वीं किस्त के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुमति नहीं दी गई है। ये ही कारण है कि जब आप PM Kisan Portal पर किस्त का स्टेटस चेक करेंगे तो आपको Waiting for approval by state नजर आएगा। इसका मतलब ये हुआ कि राज्य सरकार द्वारा आपकी किस्त को जारी करने की अभी तक अनुमति नहीं दी गई है।

हर साल दिए जाते हैं 6 हजार रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की ओर से लाभार्थियों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों के हिसाब से इस किसानों के खाते में भेजा जाता है। अब तक सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत 10 किस्तें चुका दी हैं, जबकि 11वीं किस्त का लाभार्थियों को इंतजार है।

Tags

Next Story