मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, किसान इन तारीखों में करवा पाएंगे यह जरूरी काम

मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, किसान इन तारीखों में करवा पाएंगे यह जरूरी काम
X
किसान सम्मान योजना (Kisan Samman Yojana) की 12वीं किस्त (12th installment) का बेसब्री से इंतजार करे रहे देश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। सरकार ने किसानों को राहत देते हुए योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) करने का एक बार फिर से मौका दिया है।

PM kisan yojana ekyc 2022: किसान सम्मान योजना (Kisan Samman Yojana) की 12वीं किस्त (12th installment) का बेसब्री से इंतजार करे रहे देश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। सरकार ने किसानों को राहत देते हुए योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) करने का एक बार फिर से मौका दिया है। वैसे सरकार की ओर से पहले भी तीन बार अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। हालांकि इस बार तिथि को नहीं बढ़ाया गया है लेकिन कुछ दिनों का समय जरूर दिया गया है।

सरकार की ओर से जारी नोटिस में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 31 जुलाई अंतिम तिथि होने के बावजूद भी यूपी समेत कई राज्यों में किसानों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की है। इसी को देखते हुए सरकार ने आज और कल यानी 10 और 11 अगस्त को विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है, जिसके तहत निर्धारित समय अवधि में किसान ई-केवाईसी करवा सकते हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि सरकार ई-केवाईसी से छूटे किसानों से संपर्क करके 16 से 23 अगस्त के बीच यह काम पूरा करवाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत ईकेवाईसी की आखरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी।

e-KYC करवाना बेहद जरूरी

केंद्र सरकार की ओर से जारी नियमों के मुताबिक, किसानों को ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खातों में आगे के किस्तों की राशि जमा नहीं होगी। सरकार ने ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखा गया था। किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन माध्यम या किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर करवा सकते हैं। ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने वाले किसानों के खातों में ही 12वीं किस्त जमा होगी।

e-KYC करने का आसान तरीका

स्टेप 1. पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर आपको ईकेवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें।

स्टेप 5. इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जल्द जारी होगी किसान योजना की 12वीं किस्त

किसान सम्मान योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में अब तक 11 किस्त जा चुकी हैं। किसान अब योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पिछले किस्तों के जारी होनी की तारीखों को देखें तो 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच कभी भी 12वीं किस्त किसानों के खातों में आ सकती है। हालांकि अगली ई-केवाईसी पूरी करने वाले किसानों के खातों में ही आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के त हत देश के किसानों के खातों में साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है। अभी तक की टाइमलिंग को देखने पर पता चलता है कि किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खातों में 11 किस्त जमा हो चुकी हैं।

Tags

Next Story