Kisan e-KYC: इन किसानों को नहीं मिलेंगे अगली किस्त के पैसे, किसान योजना पर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान हैं तो आपके लिए यह बेहद जरुरी खबर है। सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी करवाने का एक फिर से मौका दिया है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो जल्द से करवा लीजिए। वरना आपके खाते में योजना की 12वीं किस्त जमा होगी।
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को राहत देते हुए नोटिस जारी कर बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 से 31 अगस्त 2022 कर दी गई है। अब योजना के अंतर्गत आने वाले किसान 31 अगस्त तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
इन किसानों को नहीं मिलेगी अगली किस्त
केंद्र सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि योजना के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. जारी नियमों के मुताबिक, किसानों को ई-केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खातों में किस्त जमा नहीं होगी। सरकार ने ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखा गया है। किसान ई-केवाईसी ऑनलाइन माध्यम या किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर करवा सकते हैं।
e-KYC करने का तरीका (How to do e-KYC)
•सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
•होम पेज पर आपको ईकेवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
•इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
•इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें।
•इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS