5G in india: भारत ने 4G से 5G की दुनिया में रखा कदम, इन 13 शहरों में चलेगा 5G Network

5G Launched in India: भारत में आज के दिन 5जी नेटवर्क (5G network) की शुरूआत हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में 5जी सर्विस (5G services) को लॉन्च किया। आज से ही देश के 13 शहरों में 5जी की सेवाएं मिलनी शुरू होगी। 5जी लॉन्च के इस मौके पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और टेलिकॉम कंपनियों के प्रमुख भी मौजूद रहे।
आज दिल्ली के प्रगति मैदान में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में पीएम मोदी ने 5जी सर्विस की शुरूआत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, 21वीं सदी में 1 अक्टूबर, 2022 भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। 5जी के साथ ही सबसे बड़ी शक्ति का आगाज हुआ। अब देश के टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्रांति आएगी। 5जी के आने से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश की टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार दिया गया है। 5जी लॉन्च होने पर पीएम ने देशवासियों को बधाईयां भी दी।
Prime Minister Narendra Modi launches the #5GServices in the country, at Indian Mobile Congress (IMC) 2022 in Delhi.
— ANI (@ANI) October 1, 2022
Historic day for 21st century of India. 5G technology will revolutionize the telecom sector: PM Modi pic.twitter.com/dDslwg2u5t
देश के इन शहरों में चलेगा 5जी नेटवर्क
टेलिकॉम कंपनियों की ओर से देश के 13 शहरों में 5जी की सेवाएं दी जाएंगी। इन 13 शहरों की लिस्ट में अहमदाबाद, बैंग्लुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे को शामिल किया गया है। आगे आने वाले दिनों में 5जी नेटवर्क का पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 2023 तक देश के हर कोने में 5जी की सेवाएं उपलब्ध कराएगा। भारत में रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और अडाणी समूह (Adani Group) 5जी इंटरनेट की सेवाएं देंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS