PM Kisan Samman Scheme:- पीएम किसान सम्मान योजना के लिए आज किसानों का इंतजार होगा खत्म

पीएम किसान सम्मान योजना की 11वीं किस्त के लिए किसानों का आज खत्म होगा जाएगा इंतजार। इस वित्त वर्ष की ये पहली किस्त है, जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सरकार 31 मई 2022, मंगलवार को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, या पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की 11 वीं किस्त जारी करेगी, केंद्र के साथ-साथ कई भाजपा नेताओं ने पुष्टि की है।
इस किस्त के तहत 10 करोड़ से अधिक किसान और किसान परिवारों को 2,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला में एक कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे, जिसकी राशि 21,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
अगर कोई पात्र किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किस्त का लाभ लेना चाहता है तो उसको केवाईसी (KYC) कराना अनिवार्य है। आपको बता दे की केवाईसी (KYC) अपडेट कराने की आखिरी तारीख भी आज ही है। अगर आपकी केवाईसी अपडेट (Kyc Update) नहीं होगी, तो आपको किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे।
आईए जानते है कैसे KYC करें अपडेट:-
पहले आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। फिर आपको किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा, लिंक पर क्लिक करें। और अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपकी KYC अपडेट हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS