PM Modi ने जारी की 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्को की स्पेशल सीरीज, नेत्रहीन भी कर सकेंगे पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताहांत उत्सव के उद्घाटन के दौरान 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की एक स्पेशल सीरीज जारी करेंगे। सिक्कों की इस सीरीज को नेत्रहीन लोग भी आसानी से पहचान सकेंगे।
PMO ने एक बयान जारी कर बताया था कि, PM 6 जून 2022 यानी आज सुबह करीब 10.30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे।
जानकारी के अनुसार इन सिक्कों पर AKAM का लोगो (Logo) होगा। पीएमओ के बयान में कहा गया है, "सिक्कों की यह विशेष सीरीज आगा खान एजेंसी फॉर माइक्रोफाइनेंस (Aga Khan Agency for Microfinance) लोगो की थीम पर आधारित होगी और नेत्रहीन लोगों के लिए आसानी से पहचानी जा सकेगी।" यह ध्यान देने योग्य है कि यह सप्ताह 6 से 11 जून, 2022 तक "आजादी का अमृत महोत्सव" (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के हिस्से के रूप में मनाया जाता है। स्पेशल सीरीज के सिक्कों के अलावा, पीएम क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल-जन समर्थ पोर्टल भी लॉन्च करेंगे, जो सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में उपस्थित वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा, 'आप सभी इस विरासत का हिस्सा हैं। देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो, या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है। बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा, सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक विरासत बनाई है, एक बेहतरीन सफर तय किया है'।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS