दुनिया की सबसे सुरक्षित कार से सफर करते हैं PM Modi, देखें फीचर्स-कीमत

दुनिया की सबसे सुरक्षित कार से सफर करते हैं PM Modi, देखें फीचर्स-कीमत
X
  • World Safest Car: क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कौन सी है। इस कार का इस्तेमाल भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी करते हैं। इस कार पर न तो IED ब्लास्ट का कोई असर होगा और न ही गोलियों का। इस कार में बैठे इंसान को किसी भी तरह से क्षति नहीं पहुंचाया जा सकता है। देखें कार का नाम और इसके फीचर्स।

वर्तमान में अधिकांश कारों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है। कारों में एयरबैग के अलावा भी कई सुरक्षा उपकरण लगाए जाते हैं, ताकि कार सवार के जान को खतरा नहीं आए। इन सुरक्षा उपकरणों के कारण कार का एक्सीडेंट होने के बाद भी अंदर बैठे लोग सुरक्षित रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित कार कौन सी है। बता दें कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश की नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे सुरक्षित कार से सफर करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की IED ब्लास्ट भी इस कार का कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। इस कार का नाम है Range Rover Sentinel, आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस कार की खासियत, फीचर्स और कीमत।

यहां देखें सबसे सुरक्षित कार के फीचर्स

Range Rover Sentinel का किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े हमले को आसानी से झेल सकती है। इस कार पर किसी भी बम या गोलियों का कोई असर नहीं होता है। वहीं, इस कार पर IED ब्लास्ट से भी कोई नुकसान नहीं होगा। इसी कारण से इस कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है। बता दें कि अगर किसी हमले में Range Rover Sentinel कार की टायर को क्षति पहुंचता है, तो भी यह कार बहुत आराम से 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा खराब पानी, कीचड़ और पत्थर भरे रास्ते भी इस कार के लिए बाधा उत्पन्न नहीं कर सकते हैं। कुल मिला कहा जाए तो इस कार के अंदर बैठे व्यक्ति को कोई भी शक्ति नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।

जानिये इस कार की कीमत

Range Rover Sentinel कार में दुनिया का सबसे पावरफुल इंजन लगा हुआ है। इसमें Jaguar सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन का लगा हुआ है। यह पावरफुल इंजन 375 bhp की मैक्सिमम पावर और 508 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। दुनिया की सबसे सुरक्षित कार की कीमत जानकर आप भौचक्के रह जाएंगे। इस कार की कीमत 10 से 15 करोड़ तक बताई जाती है। इस कार को खासतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी Bikes, इसकी कीमत में आ जाएगी Luxury Car

Tags

Next Story