प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी योजनाएं, जिनका आप उठा सकते हैं फायदा, देखें लिस्ट

प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी योजनाएं, जिनका आप उठा सकते हैं फायदा, देखें लिस्ट
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कई तरह की योजनाओं (schemes) को शुरु किया। जिनका फायदा आज देश के करोड़ों आम लोग उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर (pm modi birthday) पर आज हम आपको उनकी योजनाओं (pm modi yojana) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Modi Govt Schemes: आज ही के दिन 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वड़नगर (Vadnagar) में जन्में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 साल से देश के प्रधानमंत्री (prime Minister) का पदभार संभाल रहे हैं। आज उन्होंने 72 साल पूरे कर लिए हैं। 4 बार गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के बाद नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने। अब तक अपने 8 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कई तरह की योजनाओं (schemes) को शुरु किया। जिनका फायदा आज देश के करोड़ों आम लोग उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन (pm modi birthday) पर आज हम आपको उनकी योजनाओं (pm modi yojana) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

1. प्रधानमंत्री जन-धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की। हर परिवार को बैकिंग से जुड़ने के उद्देश्य से इस योजना के तहत 44 करोड़ लोगों का अकाउंट खोला गया। योजना में खोले गए अकाउंट से पैसा निकालने और जमा करने पर किसी भी तरह की राशि नहीं लगती है।

2. आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat Yojana

गरीब परिवारों का हेल्थ इंश्योरेंस करवाने के लिए साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत भारत के 50 करोड़ से अधिक परिवारों का हेल्थ कार्ड बनाया गया, जिसके द्वारा गंभीर बिमारी में 5 लाख तक का बीमा मिल रहा है।

3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना PM Suraksha Bima Yojana

पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान दो बीमा योजनाओं की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 12 रुपये सालान प्रीमियम देकर 2 लाख तक का कवर पा सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सालाना 436 रुपये जमा करके 2 लाख का बीमा मिलता है।

4. प्रधानमंत्री आवास योजना PM Awas Yojana

पीएम मोदी ने हर परिवार के लिए खुद का मकान सुनिश्चित करने के मकसद से साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है। देश के गरीब परिवारों को इस योजना से 2.60 लाख रुपये तक की राशि मिल रही हैं।

5. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana

देश के किसानों को आर्थिक रुप से सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में एक साल के भीतर 3 किस्त में 6,000 रुपये की राशि की जमा की जाती है। अब तक किसानों के खाते में 11 किस्त जमा हो चुकी हैं।

6. उज्जवला योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

प्रधानमंत्री की इस योजना ने गरीब घरों की महिलाओं को धुंए की परेशानी से आजाद कर दिया। साल 2016 में शुरु हुई इस योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन बांटे जाते हैं।

7. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना PM Mudra Loan Yojana

युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित करने के लिए साल 2015 में पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत अपना कारोबार शुरु करने वाले व्यक्ति को 3 कटेगिरी में 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।

8. सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों के लिए प्रधानमंत्री ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई तरह की योजनाओं को शुरु किया। साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना को लाया गया। इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी का माता-पिता अपने नाम पर पोस्‍ट ऑफिस में खाता खुलवाते हैं। इसमें सबसे अधिक 7.8 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलता है। 21 साल में मैच्योर पर योजना का लाभ उठाते हुए 64 लाख का रिटर्न मिल सकता है।

9. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना योजना PM Garib Kalyan Anna Yojana

कोरोना महामारी के समय गरीब परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत 5 किलो फ्री राशन दिया गया। योजना का 80 करोड़ से अधिक आबादी को फायदा मिला।

10. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना PM Mudra Loan Yojana

असंगठित क्षेत्रों के कारगारों को पेंशन देने उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत उम्र के आधार पर 55 रुपये से 200 रुपये तक हर महीने जमा करने पर 60 साल के बाद 3,000 हजार तक का मासिक पेंशन देने का प्रावधान है।

Tags

Next Story